
गड़हनी नगर पंचायत उप मुख्य पार्षद पद की रेस में रविशंकर चौबे आगे
मीडिया मंच संवाददाता की रिपोर्ट
भोजपुर जिला अंतर्गत नवोदित गड़हनी नगर पंचायत में वैसे तो कई उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं लेकिन जिस तेजी से उप मुख्य पार्षद पद की दमदार उपस्थित धमनियां गाँव निवासी रविशंकर चौबे की दिख रही है और कोई इनके इर्द गिर्द कहीं नहीं दिखाई देता है l इसके पीछे इनका साफसुथरी छवि,मिलनसार प्रवृत्ति और सबके लिए सहज उपलब्धता है l रवि बाबा के नाम से क्षेत्र में मशहूर एक सुयोग्य ,कर्मठ, अनुभवी,संवेदनशील और सभी जाति तथा सभी धर्म के प्रति समान दृष्टि समभाव और सम्मान का भाव रखने वाले विचारशील,चरित्रवान, सामाजिक व्यक्तित्व श्री रविशंकर चौबे को भारी बहुमत से जिताने के लिए धमनियां गाँव सहित गड़हनी में भी गोलबंदी दिखाई देता है l
हमारे स्थानीय संवाददाता ने आज गड़हनी नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले मतदाताओं का मिजाज जानने की कोशिश किया तो यह तथ्य उभर कर आया कि रविशंकर चौबे का अपने गाँव में पूरी पकड़ है इसके साथ ही साथ धमनियां मौजा अंतर्गत आसपास के गाँव के जो भी बाशिंदे घर बनाकर रह रहे हैं उनका भी पूरी तरह से रुझान रवि बाबा के नाम से विख्यात इस उम्मीदवार के प्रति दिख रहा है l गड़हनी पुरानी बस्ती और गड़हनी नई आबादी के बाशिंदे देख रहे हैं कि गड़हनी गाँव के कई उम्मीदवार इस पद के लिए खड़े हो गए हैं मुस्लिम आबादी से भी कई उम्मीदवार खड़े हो गए हैं ऐसी स्थिति में गड़हनी गाँव के वोट का कई जगह विभाजन दिख रहा है l ऐसे में गड़हनी पुरानी बस्ती और नई आबादी वाले क्षेत्र में भी रविशंकर चौबे के प्रति ज्यादातर मतदाताओं का सहज झुकाव दिखाई देता है l
रविशंकर चौबे सनातन संस्कृति और सनातन धर्म की प्रकृति सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया और सर्व मंगल मांगल्ये को आत्मसात कर जीवन जीने वाले पूर्णतः शाकाहारी पूर्णतः नशामुक्त और वैष्णव प्रकृति के संवाहक हैं इस कारण से भी इनके प्रति खास झुकाव दिख रहा है l समाधिस्थ त्रिदंडी स्वामी जी के शिष्य श्री जीयर स्वामी जी का ज्ञान यज्ञ धमनियाँ गड़हनी में करवाने में मुख्य भूमिका निभाने के कारण इनकी लोकप्रियता सनातन प्रेमियों में सर्वाधिक दिखता है l
