भाजपा के फायरब्रांड नेता केंदीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह का नवादा सीट से टिकट कटा

मिडिया मंच : नवादा लोकसभा सीट लोजपा के खाते में गया है I यहाँ से मुंगेर की वर्तमान सांसद वीणा देवी का चुनाव लड़ना पक्का हो गया है I लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते हीं सभी राजनीतिक दलों के भीतर सरगर्मियां बढ़ गई है I

बिहार के नवादा संसदीय क्षेत्र से सांसद और भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह की नवादा सीट उनसे छीन गई है I यह सीट लोजपा के खाते में चली गई है I नवादा सीट को लेकर लम्बे समय से पेंच फंसा हुआ था I गिरिराज सिंह यह सीट छोड़ने को तैयार नहीं थे लेकिन आखिरकार उनसे यह सीट छीन हीं गया I गिरिराज सिंह को इस बार चुनाव लड़ाया जाएगा या बैठाया जाएगा यह देखने वाली बात है I

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि अब तक गिरिराज सिंह को इस बात की अधिकारिक जानकारी नहीं है I गिरिराज सिंह का नवादा से अगाध प्रेम है जो जगजाहिर है I वे कई बार बोल चुके हैं कि इस सीट को मैं कभी नहीं छोडूंगा, नवादा मेरा घर है और घर कोई नहीं छोड़ता I एकबार तो मीडिया से बात करते हुए यहाँ तक कह दिए कि मुझे नवादा सीट नहीं मिला तो राजनीति से सन्यास ले लूँगा I ऐसे में देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या गिरिराज सिंह नवादा सीट छिनने के बाद राजनीति से सन्यास लेते हैं या फिर कहीं और जगह से अपनी दावेदारी करेंगे I वैसे बेगुसराय से इनको लड़ाने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म होते रहता है I

हलाकि बिहार के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में एन.डी.ए के संकल्प रैली में इनकी अनुपस्थिति को लेकर तरह तरह की चर्चाएँ हुई I भाजपा के हिंदुत्व एजेंडे को लेकर गिरिराज सिंह सबसे ज्यादा मुखर रहे हैं और समय समय पर विवादित ब्यान देकर लाईम लाईट में रहे हैं I एन.डी.ए के पार्टनर नेताओं को गिरिराज के बयानों से एलर्जी रहा है I ऐसी स्थिति में देखना होगा कि जदयू और लोजपा गिरिराज सिंह को लेकर कैसा रवैया अख्तियार करता है I खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री गिरिराज सिंह के बयानों से जदयू अपने को बिलकुल अलग रुख रखता है I गिरिराज सिंह अभी मौन हैं बेगुसराय से लड़ना चाहेंगे या राजनीति से सन्यास लेंगे या भाजपा के हिंदुत्व का चेहरा बन स्टार प्रचारक बन देश भर में भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे I

भाजपा के फायरब्रांड नेता केंदीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह का नवादा सीट से टिकट कटा