इंडिगो एयरलाइंस पटना स्टेशन हेड रूपेश सिंह हत्या की जांच सीबीआई से कराई जाय-रामजतन सिन्हा 

इंडिगो एयरलाइंस पटना स्टेशन हेड रूपेश सिंह हत्या की जांच सीबीआई से कराई जाय-रामजतन सिन्हा 

                                इंडिगो एयरलाइंस के पटना स्टेशन हेड रह चुके रूपेश सिंह हत्याकांड उद्भेदन से उनका परिवार संतुष्ट नहीं है I विभिन्न मीडिया में उनके बड़े भाई नंदेश्‍वर सिंह ने इसकी सीबीआई जाँच की मांग की है I उनका कहना है कि पुलिस के बूते के बाहर का है यह मामला है I नंदेश्‍वर सिंह ने मीडिया कर्मियों को दिए अपने बयान में कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने 48 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी करने का अल्‍टीमेटम दिया था । लेकिन अब तक मात्र एक अपराधी की हीं  गिरफ्तारी हुई है I  ऐसे में हमें लगता है कि पटना पुलिस-प्रशासन अपराधी को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रहा है ।
                              मालूम हो कि 12 जनवरी की शाम शास्‍त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक मोहल्‍ले में स्थित कुसुम विला अपार्टमेंट में रूपेश सिंह की हत्‍या उस वक्‍त कर दी गई थी, जब वे ड्यूटी से घर लौटे थे। वे बेसमेंट में गाड़ी पार्क कर उतरने वाले ही थे कि अपराधियों ने ऑटोमेटिक पिस्‍टल से ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी । करीब डेढ़ दर्जन राउंड गोलियां बरसाई गईं, जिनमें छह रूपेश को लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई । वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए ।  
                                   आज उनके गाँव छपरा के संवरी जलालपुर में पूर्व मंत्री माननीय प्रो0 रामजतन सिन्हा सहित ब्रह्मर्षि समाज का एक प्रतिनिधिमंडल जाकर उनके परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त किया और दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर चिंता व्यक्त किया । प्रतिनिधिमंडल में,पूर्व मंत्री वीणा शाही,  पूर्व मंत्री अजीत कुमार, पूर्व सांसद अरूण कुमार, पूर्व विधायक अवनीश सिंह,पूर्व विधायक चोकर बाबा ,बिहार प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश महासचिव सुधीर शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल थे । पूर्व मंत्री माननीय प्रो0 रामजतन सिन्हा जी ने भी इस जघन्य घटना को सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग की ।
                             आज रुपेश सिंह के घर गए ब्रह्मर्षि  समाज के नेताओं का कहना है कि इस हत्याकांड मामले में पुलिस निष्कर्ष से हमलोग सहमत नहीं हैं । आज का पुलिस का बयान मामले की लीपा-पोती करनें वाला है जो दुखद और हास्यास्पद लगता है । हमलोग राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर सीबीआई जांच की मांग करेंगे । रूपेश के परिवार के लोग भय से सहमे हुए हैं, उनके सुरक्षा की मांग और पत्नी को सरकारी नौकरी और पर्याप्त मुआवजा देने की मांग करते हैं । 

इंडिगो एयरलाइंस पटना स्टेशन हेड रूपेश सिंह हत्या की जांच सीबीआई से कराई जाय-रामजतन सिन्हा