
पीड़ित अवर निरीक्षिका से उसके द्वारा दर्ज कराये गए 13 पन्नो के केस में सवाल होना चाहिए
महिला थाना कांड संख्या 62 /21 में पीड़िता से FIR पर इन प्रश्नों का स्पष्टीकरण पूछा जाना चाहिए
1 आपने अपना खेल कैरियर वर्ष 2006 में कहाँ से किस प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में शुरू किया था ? उस स्थान और प्रशिक्षक का नाम बताएं I
2 वर्ष 2011 में किस महीना में किस तारीख को किस स्थान पर आज की स्पीडी ट्रायल इनचार्ज पटना सिविल कोर्ट की इन्स्पेक्टर जो उस समय एथलीट प्रशिक्षक थीं से कब आपकी मुलाकात हुई ?
3 आप आज की स्पीडी ट्रायल इनचार्ज पटना सिविल कोर्ट की इन्स्पेक्टर जो उस समय एथलीट प्रशिक्षक थीं को कैसे किसके माध्यम से जानी समझी और प्रशिक्षण देने का अनुरोध उनसे की ?
4 आप आज की स्पीडी ट्रायल इनचार्ज पटना सिविल कोर्ट की इन्स्पेक्टर जो उस समय एथलीट प्रशिक्षक थीं से प्रथम बार कैसे कब किसके साथ कहाँ मिली ?
5 क्या आपको मालूम था कि आज की स्पीडी ट्रायल इनचार्ज पटना सिविल कोर्ट की इन्स्पेक्टर जो उस समय एथलीट प्रशिक्षक थीं पुलिस विभाग में नौकरी करती हैं और ऐसे में बिना विभागीय परमिशन लिए कैसे और किस खेल मैदान में प्रशिक्षण देने के लिए राजी होंगी ?
6 आज की स्पीडी ट्रायल इनचार्ज पटना सिविल कोर्ट की इन्स्पेक्टर जो उस समय एथलीट प्रशिक्षक थीं वर्ष 2011 में किस पद पर किस रैंक की पुलिस अधिकारी थी ?
7 आज की स्पीडी ट्रायल इनचार्ज पटना सिविल कोर्ट की इन्स्पेक्टर जो उस समय एथलीट थीं उन्होंने आपको एथलीट प्रशिक्षण देने के लिए या आपको किसी प्रशिक्षक से प्रशिक्षण दिलवाने के लिए पटना अपने आवास पर बुलाया था ?
8 क्या आज की स्पीडी ट्रायल इनचार्ज पटना सिविल कोर्ट की इन्स्पेक्टर जो उस समय एथलीट प्रशिक्षक थीं ने आपका ट्रायल लिया था ? किस खेल परिसर में उन्होंने आपका ट्रायल लिया था ?
9 आपको एथलीट प्रशिक्षण देने के लिए आज की स्पीडी ट्रायल इनचार्ज पटना सिविल कोर्ट की इन्स्पेक्टर जो उस समय एथलीट प्रशिक्षक थीं ने क्या शर्त रखा था ? कितना फ़ीस लेने की बात हुई थी या फिर बिना किसी शुल्क लिए प्रशिक्षण देने के लिए स्वीकार किया था ?
10 वर्ष 2011 में एथलेटिक्स प्रशिक्षण लेने के दौड़ान आप कहाँ रहती थीं ? मकान मालिक का नाम बताया किस मोहल्ले में रहती थीं ?
11 आज की स्पीडी ट्रायल इनचार्ज पटना सिविल कोर्ट की इन्स्पेक्टर जो उस समय एथलीट प्रशिक्षक थीं के मार्गदर्शन में आप कितना दिन प्रशिक्षण लीं ?
12 क्या आप वर्ष 2011 में आज की स्पीडी ट्रायल इनचार्ज पटना सिविल कोर्ट जो उस समय एथलीट प्रशिक्षक के बीएमपी क्वाटर संख्या 1 मिथलेश स्टेडियम ग्राउंड के पास में भी रही हैं ?
13 स्पीडी ट्रायल इनचार्ज पटना सिविल कोर्ट की इन्स्पेक्टर जो उस समय एथलीट प्रशिक्षक थीं के साथ उनके क्वाटर में उस समय उनके साथ कौन कौन रहता था ?
14 वर्ष 2011 में आपके साथ साथ कौन कौन एथलीट खिलाडी लड़का एवं लड़की आज की स्पीडी ट्रायल इनचार्ज पटना सिविल कोर्ट की इन्स्पेक्टर जो उस समय एथलीट प्रशिक्षक थीं के अधीन प्रशिक्षण लेता था ?
15 स्पीडी ट्रायल इनचार्ज पटना सिविल कोर्ट जो उस समय एथलीट प्रशिक्षक थीं ने आपके कोंच हवलदार से आपकी मुलाकात किस दिन किस वर्ष किस स्थान पर करवाया ?
16 आप अपने कोंच हवालदार से किस तारीख किस वर्ष से प्रशिक्षण ले रही हैं ?
17 वर्ष 2011 से लेकर अब तक पटना में लगभग 10 साल में आप कहाँ कहाँ रहीं ? किस किस मोहल्ले में किसके मकान में रहीं ? मकान मालिकों का नाम बताएं I
18 वर्ष 2011 से लेकर अब तक आपने किस कंपनी के मोबाइल से किस कंपनी के सीम कार्ड का उपयोग की और वह मोबाइल किसके द्वारा ख़रीदा गया था और सीएम कार्ड किसके नाम का है ?
19 सोशल मिडिया फेसबुक, वाट्स एप, इंस्ट्राग्राम, ट्यूटर इत्यादि का इस्तेमाल आप कब से करती हैं ?
20 आप अपने ईमेल आई.डी कब से क्रिएट की हैं और कब से संचालित कर रही हैं ? ईमेल आईडी क्या है ? कब से कार्यरत है ? किस मोबाइल से और किस सीम से बनाया गया है ? सोशल मिडिया क्रिएट करने के समय उसका कोड या फिर ओ.टी.पी किस मोबाइल नंबर पर आता था ? क्या वह मोबाइल नंबर आपके नाम से है ?
21 आप वर्ष 2011 से अब तक अपने घर वालों से किसके मोबाइल से कितने दिन की अंतराल पर बात करती थी ?
22 आपके घर वालों के पास कब से मोबाइल है ? जिसपर आपका संपर्क आपके घर वालों से होता रहा है ?
23 आपके हवलदार कोंच आपके बैग में पहली बार किस वर्ष पिस्ता, बादाम, काजू, अखरोट, छुहड़ा इत्यादि खाने का सामान रख देता था ? कितनी मात्रा में रखता था ? क्या आपने इसके लिए उसको कभी मन किया रखने से रोका ?
24 अपने हवलदार कोंच के क्वाटर में आप किस दिन से किस वर्ष से कितने दिनों तक उसके साथ उसके परिवार के साथ रहीं ?
25 अपने हवलदार कोंच के क्वाटर में उसके परिवार का कौन कौन सदस्य रहता था रहता है ?
26 आपके परिजन पटना में आपसे मिलने के लिए जब आते थे तो कहाँ मिलते थे कहाँ रुकते थे ?
27 आप सिपाही मनोहल लाल वर्मा जो आपके कोंच के अंडर में आपके साथ प्रशिक्षण ले रहा था को कब से जानती हैं ? क्या वह आपके साथ प्रेक्टिस करता था या नहीं ? क्या उसने आपको कभी कोई सामान खरीदकर दिया है ? क्या आपके साथ उसने कुछ अमर्यादित आचरण किया है जिसके लिए आपने अपने कोंच को शिकायत किया था ?
28 आप सिपाही मनोहल लाल वर्मा से किस बात से खफा रहती थीं और रहती हैं ? क्या आपके पिताजी सिपाही मनोहल लाल वर्मा को मारने पीटने के लिए बी.एम.पी ग्राउंड हॉस्टल में गए थे ? वो सम्पूर्ण प्रकरण क्या है ? मनोहर लाल वर्मा ने अपने फेसबुक पर तब क्यों आपसे खतरा की बात लिखा थी ?
29 सिपाही मनोहल लाल वर्मा ने आपके खेल प्रशिक्षक हवालदार कोंच के विरुद्ध क्या इल्जाम लगाया था ? जिसपर पुलिस मेंस एसोशिएशन के अध्यक्ष धीरज कुमार यादव ने डीजीपी को पत्र लिखकर सम्पूर्ण प्रकरण की जाँच की मांग किया था I उस प्रकरण के बारे में आपको जानकारी है या नहीं ? अगर है तो सम्पूर्ण प्रकरण बताएं I
30 आपके परिजन आपको पटना में रहने का खर्च देने के लिए किस खाता में पैसा भेजते थे किस बैंक में कब से आपका खाता है ?
31 आपके नाम से किस बैंक में कितने खाते हैं ? उस खाता का पहचानकर्ता कौन हैं और उन खातों का अड्रेस प्रूफ और अड्रेस क्या है और उन खातों का नॉमिनी कौन है ?
32 आपने आज की स्पीडी ट्रायल इनचार्ज पटना सिविल कोर्ट की इन्स्पेक्टर जो उस समय एथलीट प्रशिक्षक थीं से अपने हवालदार कोंच के हरकतों को कब कब कितनी बार कहाँ कहाँ बताया है ?
33 आपके और आज की स्पीडी ट्रायल इनचार्ज पटना सिविल कोर्ट की इन्स्पेक्टर जो उस समय एथलीट प्रशिक्षक थीं के बीच मोबाइल से क्या बातें होती थी ?
34 क्या आप आज की स्पीडी ट्रायल इनचार्ज पटना सिविल कोर्ट की इन्स्पेक्टर जो उस समय एथलीट प्रशिक्षक थीं के बारे में उनके डीएसपी पति से उनके चरित्र के बारे में कुछ वैसी बातें उनके डीएसपी पति से या किसी से बोली हैं जैसा कि लोग कहते हैं कि आज की स्पीडी ट्रायल इनचार्ज पटना सिविल कोर्ट की इन्स्पेक्टर जो उस समय एथलीट प्रशिक्षक थीं और उनके डीएसपी पति के विरुद्ध आप अक्सर अनाप सनाप बोलती थी ?
35 आज की स्पीडी ट्रायल इनचार्ज पटना सिविल कोर्ट की इन्स्पेक्टर जो उस समय एथलीट प्रशिक्षक थीं उस समय कहाँ ड्यूटी करती थी कि आपको प्रशिक्षण देने के लिए उनके पास समय नहीं था ? उस समय वो कितने लोगों को प्रशिक्षण देती थी ? किस ग्राउंड में प्रशिक्षण देती थी ?
36 आज की स्पीडी ट्रायल इनचार्ज पटना सिविल कोर्ट की इन्स्पेक्टर जो उस समय एथलीट प्रशिक्षक थीं से आपकी दुरी मतभेद कब से किन बातों को लेकर किस कारण से दुरी हुआ ? उसके बाद भी अब वो आपकी नजदीकी अभी किस दिन से किस कारण से किस मकसद से है ? अभी आपकी उनसे बात होती है कि नहीं ?
37 पिछले छह महीना में आज की स्पीडी ट्रायल इनचार्ज पटना सिविल कोर्ट की इन्स्पेक्टर जो उस समय एथलीट प्रशिक्षक से मोबाइल पर आपकी बातें हुई है या नहीं ? किस पर्पस से बातें होती थी और अभी होती हैं ?
38 आप फुलवारीशरीफ एएसपी साहब को कब से जानती है क्या आपकी उनसे बातें होती हैं क्या मिथलेश स्टेडियम ग्राउंड में आप अक्सर उनके साथ वाकिंग करती हैं ?
39 आपका दोस्त हरी सिंह विष्ट फिटनेश प्रशिक्षक और एएसपी साहब के बीच कब से दोस्ती है ? क्या हरी सिंह विष्ट को एएसपी साहब ने ही पटना बुलाया था ?
40 क्या आपने निति बाग़ स्थित मकान मालिक से यह कहकर हरी सिंह विष्ट को अपने साथ रखा था कि हरी सिंह विष्ट एसएसपी पटना का बॉडीगार्ड है और आपके पास रहने के लिए एसएसपी ने बोला है ?
41 क्या आप सीआईडी में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत सिपाही बंटी कुमार सिन्हा को जानती हैं ? कितने दिनों से उसको जानती है ? क्या आपकी उससे मोबाइल पर या आमने सामने बातें हुई है होती हैं ?
42 आपके 13 पन्नों का एफआईआर आवेदन का मजबुन किसने तैयार कराया किसने कंप्यूटर टाइपिंग कराया ? क्या आपने खुद 13 पन्नों का एफआईआर आवेदन तैयार किया और कंप्यूटर टाइपिंग खुद ही करवाई ?
43 पटना में आपको कोई बैकअप सहारा नहीं था और आपके अनुसार आपके कोंच हवलदार आपसे गलत हरकत करता था फिर भी आप क्यों नहीं इन दस सालों की इस अवधि में पुलिस में शिकायत दर्ज की जबकि आप विगत तीन साल से खुद पुलिस अवर निरीक्षक हैं I जबकि आपका कोंच पुलिस विभाग में हवलदार है और पद में आपसे जूनियर है I आखिर इतने दिनों तक आपके चुप्पी का आखिर मतलब क्या है ?
44 आपके हवलदार कोंच ने पहली बार किस तारीख को किस दिन किस वर्ष आपका बलात्कार किया था ? आपने अपने परिवार ,रिस्तेदार ,नजदीकी साथियों यहाँ तक कि अपने हवालदार कोंच के पत्नी और परिवार को या फिर आज की स्पीडी ट्रायल इनचार्ज पटना सिविल कोर्ट की इन्स्पेक्टर जो उस समय एथलीट प्रशिक्षक थीं को ही क्यों नहीं सारी जानकारी दी ?
45 आपके हवलदार कोंच की पत्नी ,बेटी ,बेटा,इसके अन्य रिश्तेदारों से कब कब मिली कितनी बार कहाँ कहाँ मिली ?
46 आप अपने हवालदार कोंच के जमुई जिला स्थित घर पर आप कितनी बार गई कब कब गई किस कारण से गई
47 हरी सिंह विष्ट से आपकी कब पहली मुलाकात हुई ? कहाँ पर मुलाकात हुई ? कब से किस मोबाइल से आप हरी सिंह विष्ट से बात करती हैं ?
48 खुशबू कुमारी आपकी रूम पार्टनर से कब से आपकी दोस्ती है ? कब मुलाकात हुआ ? कहाँ मुलाकात हुआ ? दोस्ती के बाद कब तक उससे बात हुई ? क्या आज भी उससे कोई बात होती है ?
49 आपके हवालदार कोंच आपने नजदीकी मित्र हरी सिंह विष्ट से आपको बात नहीं करने से किस वर्ष मना किया था ?
50 अजय नामक लड़के से आपका कहाँ परिचय हुआ ? अजय क्या करता है ?
51 आपके हवलदार कोंच ने आपका कहाँ पैर पकड़कर माफ़ी मांगे थे किस तारीख को किस वर्ष और किस अपराध के लिए आपसे पैर पकड़कर माफ़ी मांगे थे ?
52 आपके हवलदार कोंच ने आपका किस कंपनी का मोबाइल पटककर तोड़ दिया था ? उस मोबाइल में कौन सीम था ? किसने वो मोबाइल ख़रीदा था ? उसमें किसके नाम से लिया सीम था ?
53 आपके हवलदार कोंच ने आपको किस वर्ष सैमसंग का बड़ा मोबाइल खरीदकर दिए थे ? किस ख़ुशी में आपको आपके हवलदार कोंच ने महँगी मोबाइल खरीदकर दिया था ?
54 आप अपने हवलदार कोंच से पिछले दस साल से प्रशिक्षक ले रही हैं तब से लेकर अब तक आपके हवलदार कोंच कब कब किस किस जगह पर पटना से बाहर या बिहार से बाहर आपके साथ गया है ? किस किस होटल में रुका था और आने जाने का टिकट कौन बनाता था उसका पेमेंट किसने किया ?
55 अगस्त 2012 में लखनऊ के किस होटल में आपके हवलदार कोंच आपके साथ कितने दिनों तक आप उनके साथ रही ? लखनऊ की होटल वाली अपने हवलदार कोंच की हरकत की बात आपने अपने परिवार या किसी साथी खिलाडियों को क्यों नहीं बताई ?
56 आपने अब तक पटना से बाहर ट्रेन एवं प्लेन से या फिर प्राइवेट गाड़ी से या अपने हवलदार कोंच के कार से कितनी बार यात्रा की हैं ? कब किस मकसद से पटना से बहार गई हैं ?
57 आपके हवलदार कोंच द्वारा पिछले दस वर्षों में अब तक कितनी बार और कब कब कहाँ कहाँ आपका बलात्कार किया है ?
58 वर्ष 2012 में अगस्त महीने में आपसे लखनऊ के किस होटल में आपके हवलदार कोंच द्वारा आपका बलात्कार करने की कोशिश की गई ? क्या उस दिन आपका बलात्कार आपके हवालदार ने किया था ?
59 महिला थाना काण्ड संख्या 62 /21 में आपने कुल आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है आखिर इसमें असली दोषी कौन है ? किसने आपका यौन शोषण किया है जिसके पीड़ा की आप सर्वाधिक शिकार हुई ? आपके अपने हवालदार कोंच की पत्नी का दोष क्या है ? आपके कोंच हवलदार की पत्नी का दोष साबित करने के लिए आपके पास कौन तथ्य और साबुत है और उन्हें दोषी ठहराने का आधार क्या है ?
60 आपके हवलदार कोंच की बेटी इस केस में किस तरह से दोषी है ? रौनक को दोषी साबित करने के आपके पास क्या तथ्य और आधार है ? रौनक को आप कब से जानती हैं रौनक आपको क्या बोलती है ?
61 दलाल शिव पर आपने क्या आरोप लगाया है ? दलाल शिव पर लगाए गए आरोप को प्रमाणित करने के तथ्य और आधार क्या है ? दलाल शिव को आप कब से जानती हैं ?
62 दलाल अमित पर आपने क्या आरोप लगाया है ? दलाल अमित पर लगाए गए आरोप को प्रमाणित करने के तथ्य और आधार क्या है ?
दलाल अमित ने क्या आपके विरुद्ध पटना सिविल कोर्ट में कंप्लेंट केस संख्या 2747 /2020 एनआए एक्ट 138 और आईपीसी की धाराओं 406,420,324,380 के अंतर्गत कोई मुकदमा किया है ? किस कारण से आपके विरुद्ध दलाल अमित ने आप पर पटना सिविल कोर्ट में केस किया है ?
63 क्या दलाल अमित द्वारा आपके विरुद्ध किये गए केस संख्या 2747 /2020 एनआए एक्ट 138 और आईपीसी की धाराओं 406,420,324,380 के अंतर्गत दालत द्वारा कोई समन निर्गत हुआ है ? क्या आपको समन मिला है ? क्या आपको इसकी जानकारी है ?
64 दलाल अमित को आपने क्या जमीन खरीदगी के लिए चेक से भुगतान करने का कोई चेक दिया था ? आपके नाम जमीन मकान की जो खरीदारी हुई थी उसका खरीदगी भुगतान आपने कैसे किया था ?
65 क्या आपके नाम ली गई जमीन का निबंधन आपकी उपस्थिति में आपके फोटो से और आपके फिंगर प्रिंट निशान से और जमीन पर आपकी ली गई तस्वीर को संलग्न कर किया गया है ?
66 आपको कैसे कब जानकारी हुआ कि आपके नाम से जमीन की खरीदारी बैंक लोन से हुई है ? आपको उस जमीन का कागजात कैसे मिला ? किसने कागजात दिया ? आपके नाम पर उस जमीन का नामांतरण कैसे हुआ ? नामांतरण करने के लिए आवेदन और कागजात कैसे तैयार हुआ ? किसने नामांतरण कराया ? किस कर्मचारी ने नामांतरण किया ?
67 आपने अपने नाम खरीदी गई जमीन का राजस्व लगान कहाँ से किससे कटवाया ? आपने अपने नाम खरीदी गई जमीन किसको कितने मूल्य पर बेचा ? क्या इसके लिए आप निवंधक फुलवारीशरीफ कार्यालय गई थी उस बिक्रीपत्र में गवाह कौन कौन है और किसको जमीन बिक्री की गई बिक्री की गई जमीन का भुगतान राशि किस खाते में आया ?
68 पत्रकार रमेश कुमार चौबे को कब से जानती हैं ? कैसे जानती हैं ? क्या उनसे कभी मिली हैं ?
69 पत्रकार रमेश कुमार चौबे पर इस केस में आपने क्या आरोप लगाया है ? आरोपों को प्रमाणित करने का तथ्य और आधार क्या है ? क्या इससे पहले पत्रकार रमेश कुमार चौबे के विरुद्ध कोई केस दर्ज कराइ हैं ?
70 क्या पत्रकार रमेश कुमार चौबे ने उनको आपका नाम लेकर मिल रही धमकियों को लेकर पत्रकार नगर थाना में कोई केस 583 /2018 आईपीसी की धारा 385 एवं 506 दर्ज कराया है जिसकी जानकारी आपको है या कभी इस सम्बन्ध में आपसे पुलिस ने कोई पूछताछ किया है ? पत्रकार रमेश कुमार चौबे को आपके फर्जीवाड़ा बहाली को लेकर उनके द्वारा उजागर किये जा रहे बातों को लेकर उनको जान से मरने की धमकियाँ दी जा रही थी I
71 सिपाही संख्या 667 कुणाल को आप कब से जानती हैं ? कैसे जान पहचान हुई ? क्या उससे उसके मोबाइल पर आपकी कोई बात होती थी ? कुणाल पर आपके द्वारा लगाए गए आरोप का तथ्य और आधार क्या है ?
72 आपके हवलदार कोंच और उसकी पत्नी ने आपका कौमार्य परिक्षण कहाँ पर किस डाक्टर से किस तिथि को किस महीना में किस वर्ष कराया आपने उसका विरोध क्यों नहीं किया ?
70 एक तरफ आपने अपने 13 पन्ने के लिखित एफ.आई.आर बयान में कहा है कि वर्ष 2012 के बाद कर बार आपका बलात्कार आपके हवलदार कोंच ने किया जिसका जिक्र आपने स्वयं लिखित आवेदन में किया है फिर वर्ष 2019 में कौमार्य परिक्षण करने की क्या नौबत आयी क्यों आयी कौमार्य परिक्षण टेस्ट से क्या जानना चाहते थे आपके हवलदार कोंच और उनकी पत्नी ?
71 क्या आपके हवलदार कोंच द्वारा दस सालों से किये जा रहे यौन शोषण के कारण आपको कभी गर्भ रुका ? अगर रुका तो कब कब और गर्भपात किसने करवाया अब तक कितनी बार आपका गर्भपात हुआ किस डॉक्टर के पास हुआ और कौन गर्भपात कराने आपके साथ गया था ?
72 आप डिप्रेशन में चली गई तो किस डॉक्टर से दवा कराइ उसका प्रिस्किप्शन और मेडिकल ट्रीटमेंट खर्च रसीद कहाँ है ? उसका भुगतान कौन किया किसके पैसे से आपके डिप्रेशन का इलाज हुआ ?
73 आप कितने दिनों तक डिप्रेशन में रही ? आप कितने दिनों तक अपने होश हवास में नहीं रही और डिप्रेशन के पुरे पीरियड में आप कहाँ कहाँ रही क्या आपने अपने डिप्रेशन की जानकारी अपने विभाग को या अधिकारीयों को दिया है ?
74 आपके हवलदार कोंच ने कहाँ कहाँ किन किन दस्तावेजों पर आपके हस्ताक्षर कराएं हैं ?
75 आपके हवलदार कोंच ने अब तक आपसे कितने सादे कागजातों पर आपके हस्ताक्षर कराएं हैं और किस स्थान पर कराये आपने कभी उनसे क्यों नहीं पूछ की आपके हस्ताक्षर सादे कागज पर या स्टाम्प पर किस मकसद से कराये जा रहे हैं आपने क्यों नहीं कभी प्रतिकार किया ?
76 आपके हवलदार कोंच ने कहाँ कहाँ आपको अपनी बेटी के रूप में दर्शाया है और कहाँ कहाँ किन किन दस्तावेजों पर आपको आपके हवलदार कोंच ने आपको पत्नी के रूप में दर्शाया है ?
77 आपके हवलदार कोंच ने किन किन दस्तावेजों पर आपके हस्ताक्षर बेटी के रूप में और किन किन दस्तावेजों पर अपनी पत्नी के रूप में दर्शाते हुए कराएं हैं इसका प्रमाण और आधार क्या है ?
78 आपके हवलदार कोंच ने किन किन दस्तावेजों पर आपको पत्नी के रूप में दर्शाया है ? उन सभी दस्तावेजों की जानकारी आपको कब प्राप्त हुई और जब जानकारी हुई तो आपने कब कब प्रतिकार किया किससे किससे इसकी शिकायत की क्या विभागीय पदाधिकारियों को लिखित या मौखिक में इसकी शिकायत की किन किन अधिकारीयों से शिकायत की और उनलोगों ने आपको न्याय दिलाने के लिए क्या किया ?
79 आपके हवलदार कोंच ने कब आपके परिजनों को बताया कि आप लड़कों से बात करती हैं किस परिजन से बताया ?
80 आपके हवलदार कोंच ने किस परिजन से बताया कि आप लड़कों की रम में जाती हैं ?
81 आपके हवलदार कोंच और सकी पत्नी ,बेटी ,बेटा ,दलाल शिव और दलाल अमित आपके किस डेरा पर किस तारीख को किस वर्ष आये और आपको धमकी दिए या माफ़ी मांगे और सब कुछ भूलने की बात किये I इस बीच आपके अपने हवालदार कोंच से अनबन के बाद कब तक सब कुछ नॉर्मल रहा ?
82 आपने अपने 13 पन्ने के लिखित एफ.आई.आर आवेदन में लिखा है कि कभी तीन दिन या कभी सात दिन तक बिना खाना दिए बिना पानी दिए आपके हवलदार कोंच ने रखा आप इस दौड़ान क्यों नहीं किसी को अपनी पीड़ा बताई आप इस पीरियड में कैसे प्रेक्टिस करती थी कैसे हाजिरी बनाती थी और अन्य ड्यूटी या कार्य करती थी
83 आपने अपने 13 पन्ने के लिखित एफ.आई.आर आवेदन में लिखा है आपके वेतन खाता की जगह आपके हवलदार कोंच ने अपनी बेटी को खड़ा कर उसी की फर्जी हस्ताक्षर कर तीस लाख रुपये लोन निकाल लिया इस बात की जानकारी आपको कब कैसे किससे हुई ?
84 आपके हवलदार कोंच की बेटी ने तीस लाख होम लोन कैसे निकाला फिर आपने अपने नाम खरीदी गई जमीन का भुगतान कैसे किया किस एकाउंट से जमीन खरीदगी का भुगतान किया गया वह एकाउंट किसके नाम से और कहाँ किस बैंक का एकाउंट है
85 आपने प्रभात कुमार ओझा पर जो आरोप लगाया है उसका तथ्य और आधार क्या है ? आप किस आधार पर कह रही है कि प्रभात ओझा थाना पुलिस और कोर्ट में आपके हवलदार कोंच को मदद करता है ? आप प्रभात ओझा को कब से जानती हैं ? प्रभात ओझा के बारे में क्या जानती हैं प्रभात ओझा कहाँ नौकरी करता है
86 आप प्रभात ओझा की पत्नी वर्त्तमान में पुलिस खेलकूद में एथलीट प्रशिक्षिका को कब से जानती हैं और आप अभी एथलीट का प्रेक्टिस किस प्रशिक्षक से ले रही है ?
87 वर्त्तमान में बी.एम.पी ग्राउंड में मिथलेश स्टेडियम में आप किसके द्वारा प्रशिक्षण ले रही हैं क्या अधिकारीयों को इसकी जानकारी है ?
88 आपकी नियुक्ति के खिलाफ अब तक कितने लोगों ने विभाग को शिकायत पत्र दिया है क्या इसके बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी है ?
89 क्या आपका दोस्त हरी सिंह विष्ट जो एस.एस.बी में नौकरी करता है और जो फिटनेश ट्रेनर का कोर्स किया है उसने आपको बताया है कि वो एएसपी सर फुलवारी शरीफ के यहाँ बतौर गेस्ट आया है ? क्या उसने आपको यह जानकारी दिया कि वो ए.एस.पी सर फुलवारी शरीफ का परिचित है और कब से परिचित है ? ए.एस.पी सर फुलवारी शरीफ से हरी सिंह की कहाँ पर पहली मुलाकात हुई थी ?
90 क्या आपके दोस्त हरी सिंह विष्ट ने अपने विभाग को सूचित कर और अवकाश लेकर ए.एस.पी सर फुलवारी शरीफ को फिटनेश ट्रेनिंग देने के लिए आया था ? अगर हरी सिंह विष्ट ए.एस.पी सर फुलवारी शरीफ के यहाँ बतौर गेस्ट आया था तो फिर आपके साथ आपके यहाँ क्यों रुका हुआ था ?
91 क्या हरी सिंह विष्ट और आपके हवलदार कोंच के बीच आमने सामने और मोबाइल से गाली गलौज हुआ था ? क्या हरी सिंह विष्ट ने आपके हवलदार कोंच को जान से मारने की धमकी दिया था ? जिसकी शिकायत आपके हवालदार कोंच ने वरीय अधिकारीयों को किया है क्या इसकी जानकारी आपको है ?
92 आपने अपने 13 पन्ने के एफ.आई.आर में लिखा है कि आपके बड़े भईया आपके नाम ली हुई जमीन मकान की मरम्मत मजदुर, मिस्त्री से करा रहे थे तो आपके हवलदार कोंच और अमित गुंडों को लेकर आये और सबके साथ मारपीट कर सबको भगाकर घर में लॉक लगा दिए I ऐसी स्थिति में आपके बड़े भैया ने क्यों नहीं स्थानीय थाना में केस दर्ज कराया ? क्यों नहीं स्थानीय पुलिस को इसकी सुचना दिया ? फिर मकान में लॉक लगे ताले को किसने तोड़ा ? किसके उपस्थिति में टाला तोड़ा गया ? क्या पुलिस को टाला तोड़ने की सुचना दी गई ?
93 आपने और आपके बड़े भईया ने मकान की बिक्री हेतु किस दलाल या किन किन लोगों से संपर्क कर सूचित किया कि आपका मकान आपको बेचना है ?
94 आपने अपने 13 पन्ने के लिखित एफ.आई.आर आवेदन के पेज नंबर 11 पर लिखा है कि आपने एस.एस.पी कार्यालय पटना को आपने अपने हवलदार कोंच के विरुद्ध शिकायत आवेदन दिया I जहाँ से आपका केस सिविल कोर्ट में स्पीडी ट्रायल इंचार्ज इन्स्पेक्टर के पास गया I साबुत के तौर पर आवेदन की छाया प्रति सौपने की बात उद्धृत है I वो आवेदन कहाँ है ? उसमें किस किस पर शिकायत दर्ज है ?
95 आपने अपने 13 पन्ने के लिखित एफ.आई.आर आवेदन के पेज नंबर 11 पर लिखा है कि आप पर आपके पूरी फेमली पर आपके हवलदार कोंच ने वकालतनामा डालकर केस किया है जिसे संलग्न करने की बात लिखी हुई हैं वो प्रतिलिपि उपलब्ध करावें I
96 आपने अपने 13 पन्ने के लिखित एफ.आई.आर आवेदन के पेज नंबर 08 पर लिखा है कि कोलकोता में आपकी मुलाकात प्रदीप नाम के खिलाडी से हुई जो इनकम टैक्स में नौकरी करता है और उससे शादी तक बात पहुँच गई I कितने दिनों के मुलाकात में बात शादी तक पहुंची और जब शादी तक बात पहुँच गई तो किस कारण से आपकी शादी प्रदीप से नहीं हुई ? क्या इस बात की जानकारी आपके और प्रतीप के परिवार को है ? प्रदीप कहाँ का रहने वाला है उसकी पृष्भूमि को क्या आप पूरी तरह से जानती हैं ?
97 कोलकोता के अंतराष्ट्रीय कोंच कल्याण चौधरी को आप कब से जानती हैं ? उनसे कितने दिनों तक प्रशिक्षण प्राप्त की और जब उनसे प्रशिक्षण प्राप्त की और मैडल ली तो फिर उनका नाम क्यों नहीं आप अख़बारों में प्रकाशित न्यूज में दी ? क्या इससे कल्याण चौधरी खफा नहीं थे कि आपने उनका कही नाम नहीं लिया कि उनके मार्दर्शन में आपको मैडल मिला ?
98 वर्ष 2016 में ईस्टर्न रेलवे और इनकम टैक्स में नौकरी का जो ऑफर आया उसका प्रमाण क्या है ?
99 अनीता चौधरी से एक लाख अस्सी हजार रुपया आपके हवलदार कोंच ने कैसे लिया ? आपको इसकी जानकारी कैसे हुई कि एक लाख अस्सी हजार लिया ? आपके नाम के फर्जी आवेदन पत्र और उसपर अनीता चौधरी द्वारा आपके नाम का हस्ताक्षर करना की बात की जानकारी आपको कैसे हुई ? जब जानकारी हुई तो इसकी शिकायत पुलिस में या विभाग को क्यों नहीं दी ? पुलिस में नौकरी करते हुए अपराध की जानकारी रहते हुए क्या चुप रहना न्यायोचित है ? क्या मौन स्वीकृति अपराध नहीं हुआ ?
100 क्या वर्ष 2018 में पुलिस खेलकूद फर्जीवाड़ा और अनियमितता बहाली को लेकर राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका यूथ एजेंडा में उसका चार अंकों में पुलिस खेकलकुद के गोरखधंधा,फर्जीवाड़ा और अनियमितता पूर्ण बहाली ,यौन शोषण और अन्य मुद्दों को लेकर आर्टिकल निकला था जिसकी जानकारी आपको भी है ?
101 क्या पुलिस खेलकूद बहाली में आपके एशियन इनडोर गेम पदक पर अंक मिले हैं ? क्या आपको मालूम है की इंडियन ओलम्पिक संघ द्वारा किसी इनडोर एथलेटिक्स गेम की मान्यता नहीं है जबकि वो गेस्ट गेम था वैसी स्थिति में आपको इस सर्टिफिकेट्स पर आपको 35 अंक कैसे मिले ?
102 क्या आपने उम्र में अब तक चार -पांच फर्जीवाड़ा किया हैं ? आपके चार -पांच फर्जीवाड़ा उम्र चार -पांच स्थान पर आखिर अलग अलग किस मकसद से दर्शाते हुए बेनिफिट्स लिए गए हैं ? उम्र की ऐसी फर्जीवाड़ा को आप अपना किया हुआ अपराध मानती हैं या नहीं ?
103 आपने अपने वोटर आईडी संख्या ZSB1598630 में अपनी उम्र दिनांक 01 /01 /1995 दर्शाया है जबकि आपके सर्विस आइडेंटिटी कार्ड संख्या 5769 पर आपका उम्र 10 /12 /1995 अंकित है क्या आपकी जानकारी में यह उम्र फर्जीवाड़ा नहीं है ?
104 आपने गर्ल अंडर 18 एथलीट प्रतियोगिता में झूमा काठूँन बंगलौर सीरियल नंबर 407 में 800 मीटर प्रतियोगिता में अपनी उम्र 17 /01 /1995 अंकित कराकर प्रतियोगिता में दौड़ा है I साथ ही साथ उस खेल प्रतियोगिता झूमा काठूँन बंगलौर 1500 मीटर प्रतियोगिता में सीरियल नंबर 407 में अपनी उम्र 17 /01 /1995 अंकित कराकर प्रतियोगिता में दौड़ा है I जबकि आपकी सर्विस आइडेंटिटी कार्ड संख्या 5769 पर आपका उम्र 10 /12 /1995 अंकित है क्या आपकी जानकारी में यह उम्र फर्जीवाड़ा नहीं है ?
105 आपने राष्ट्रिय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता अंडर 17 में अपनी उम्र 10 /12 /1994 अंकित कराकर प्रतियोगिता खेला है I आपको उम्र प्रमाणपत्र उस प्रतियोगिता में सम्लित होने के लिए देना पड़ा होगा जबकि आपकी सर्विस आइडेंटिटी कार्ड संख्या 5769 पर आपका उम्र 10 /12 /1995 अंकित है क्या आपकी जानकारी में यह उम्र फर्जीवाड़ा नहीं है ?
106 क्या आपके पुलिस खेलकूद बहाली में फर्जीवाड़ा को लेकर राज्यपाल कार्यालय के निर्देश पर दर्ज लोक शिकायत संख्या:- 999940128122002739 को लेकर प्रभात कुमार ओझा का लोक शिकायत सुनवाई हो रही है ?
107 क्या निगरानी विभाग परिवाद संख्या 800 -36 अपर मुख्य सचिव कोषांग निगरानी विभाग पत्रांक 442 दिनांक 19 /02 /2020 के आलोक में आपके फर्जीवाड़ा बहाली को लेकर नागरिक अधिकार मंच के संस्थापक महासचिव और पत्रकार रमेश कुमार चौबे के परिवाद की जानकारी आपको है ? उस परिवाद में क्या आपसे या पुलिस गृह विभाग से जबाब तालाब किया गया है ?
महिला पुलिस अवर निरीक्षिका से इन प्रश्नों के उत्तर जानने और गहराई से इस प्रकरण की जांच से बिलकुल ही यह स्पष्ट हो सकता है कि इसमें पत्रकार रमेश कुमार चौबे को उनके द्वारा उजागर किये गए तथ्यों से किसकी फर्जीवाड़ा बहाल नौकरी को खतरा है ? किसके सुनियोजित षड़यंत्र के शिकार एक पत्रकार हो रहे हैं ? आरटीआई कार्यकर्ताओं की जान की सुरक्षा के लिए विसिल ब्लोअर कानून संसद में पास है फिर भी आखिर ऐसे आरटीआई पत्रकार रमेश कुमार चौबे को सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं प्रदान की जा रही है ? सवाल बहुत हैं जिनके जबाब पुलिस विभाग को और सरकार को देने होंगे I
