
वोकल फॉर लोकर को बढ़ावा दे रहा है पाठक पूजा भण्डार-बृजेश मिश्र उरवार
मीडिया मंच :- दिनांक 18 सितम्बर 2021 को पटना बेली रोड में राम जयपाल नगर स्थित कंचन मार्केट में पाठक पूजा भंडार का भव्य शुभारंभ किया गया I वोकल फॉर लोकर को बढ़ावा देने वाले इस पूजा सामग्री भण्डार का उद्घाटन बहुचर्चित केवल सच राष्ट्रीय पत्रिका के संपादक सह चाणक्य विकास मोर्चा के संस्थापक श्री बृजेश मिश्र उरवार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया I
इस अवसर पर चाणक्य विकास मोर्चा के संस्थापक श्री बृजेश मिश्र उरवार ने कहा कि वोकल फॉर लोकर को बढ़ावा दे रहा है पाठक पूजा भण्डार I सबसे बड़ी विशेषता है कि इसके संचालक श्री संजय पाठक प्रशिद्ध समाज सेवी और ख्याति प्राप्त ज्योतिषविद हैं I सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया और सर्व मंगल मंगलेय सिद्धांत आधारित सनातन धर्म में सेवा ही धर्म है की परिकल्पनाओं के अनुरूप शुद्धता एवं गुणवत्ता को बरक़रार रखते हुए स्थानीय स्तर पर तैयार पूजा सामग्री को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिए पाठक पूजा भण्डार संकल्पित है I
इस अवसर पर पंडित श्री उपेंद्र नारायण पांडेय के स्वस्तिवाचन से इस कार्यक्रम का शुरुआत किया जिसमें अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया I यहाँ उपस्थित तांत्रिक श्री लाल बाबा उर्फ़ भोला झा ने बताया कि आजकल बहुत सारे दूकानदार गुणवत्ताहीन और मिलावटी पूजा सामग्री काफी उच्चे मूल्य पर बेच रहे हैं I बल्कि तांत्रिक और कर्मकांड के अनुसार जो नवग्रह की समिधा और पूजा सामग्री होनी चाहिए ओरिजिनल नहीं देते हैं I यहाँ तक कि काफी मिलावटी गुणवत्ताहीन होता है जिसके कारण तदर्थ अनुष्ठान अपेक्षाकृत सफल नहीं होता है I इन्होने कहा कि कर्मकांडी विद्वानों को चाहिए कि श्रद्धालुओं को गुणवत्तायुक्त पूजा सामग्री ही खरीदने के लिए जागरूक करे I इन्होने उदहारण स्वरुप कहा कि जैसे घुनयुक्त जव,तील,उरद वैगेरह हवन सामग्री अग्नि में आहुति देने से जीव हत्या का दोष लगता है I जैसे सड़ा फल हम देवताओं को नहीं चढ़ाते हैं स्वयं भी नहीं कहते हैं उसी तरह से अन्य पूजा सामग्रियों की शुद्धता और गुणवत्ता परख कर ही लेना चाहिए I सस्ते के चक्कर में जैसे तैसे पूजा सामग्री लेकर पूजा पाठ करना विशेष फलदाई के बदले दुखदाई होता है I इन्होने आगे बताया कि मिलावटी तील का तेल और नकली कपूर से वातावण अशुद्ध होता है I
इस अवसर पर सैकड़ों लोग उपस्थित हुए जिसमें विजय शंकर मिश्रा, चंद्र प्रकाश तिवारी, रमेश कुमार चौबे, उमेश पाठक, भुनेश्वर तिवारी, कन्हैया मिश्रा, अमित रंजन, जितेंद्र पाठक, राजीव कुमार झा, अरुण मिश्रा, कमल त्रिपाठी, कृष्ण बल्लभ शर्मा, हरेंद्र प्रताप सिंह,पी दूबे,हिमांशु मिश्रा,राजीव रंजन एवं अन्य लोगों ने भाग लिया ।
