
समाज में व्याप्त अंध विश्वास कुरीतियों के प्रति जागरूकता जरुरी -अमरदीप मिंज
छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिला के तातापानी के एक व्यक्ति की मोटर साइकिल झारखण्ड और छत्तीसगढ़ के सीमा पर स्थित गोदरमाना बाजार से चोरी हो गई I उक्त व्यक्ति हालाँकि पलामू जिला स्थित रंका थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराया है I लेकिन उस व्यक्ति को किसी ने बताया कि झारखण्ड के देवास लगाने वाले तांत्रिक ओझा चोर का पता अपने सिद्ध मंत्र तंत्र से लगा लेते हैं I तब ऐसे में वो आदमी जिसकी मोटर साईकल चोरी हुई थी उस तांत्रिक के पास गया तो तांत्रिक ने उसे चार अक्षर बताया और बोला कि तुम्हारे ही गांव का चार अक्षर नाम का व्यक्ति तुम्हारा मोटर साईकल चोरी किया है I ऐसे में वो व्यक्ति अपने गाँव के एक व्यक्ति पर अपना मोटर साइकिल चोरी का सीधे सीधे इल्जाम लगा दिया I जिसके कारण काफी झगड़ा झंझट का माहौल बन गया तनावपूर्ण स्थिति बन गई I तब तातापानी के सामाजिक कार्यकर्त्ता अमरदीप मिंज को इसकी जानकारी हुई I उन्होंने बिगड़ते हुए तनाव पूर्ण स्थिति को देख सम्पूर्ण जानकारी लेने के लिए गांव की पंचायती बुलाई I उन्होंने दोनों पक्ष की बात सुना I जिसकी मोटर साइकिल चोरी हुई थी उसने बताया कि हमको झारखण्ड स्थित देवास के ओझा ने बताया कि इन चार अक्षर नाम का तुम्हारे गांव के व्यक्ति ने चुराया है इसलिए हमने शक के आधार पर इल्जाम I जिसपर इल्जाम लगा रहा था उसने बोलै कि हमने कोई चोरी नहीं किया है I ओझा के कहने पर यह मुझपर क्यों इल्जाम लगा रहा है I गांव के उपस्थित लोगों ने भी कहा कि चोर का पता पुलिस लगाती है ओझा के चक्कर में किसी पर इल्जाम लगाना उचित नहीं है I
सामाजिक कार्यकर्त्ता अमरदीप मिंज ने सबकी बातों को सुनते हुए कहा कि जहाँ मोटर साइकिल चोरी हुई है वो झारखण्ड में पड़ता है और जब इसका केस झारखण्ड के रंका थाना में हो गया है तो पुलिस इसका अनुसन्धान कर पता लगाएगी और सच्चाई सामने आएगा I
सामाजिक कार्यकर्त्ता अमरदीप मिंज ने कहा कि अंध विश्वास का पूरे आत्मबल के साथ डटकर मुकाबला करना चाहिए। वैज्ञानिक ज्ञान के अभाव में समाज में अंधविश्वास अपनी जड़ें जमाए हुए हैं। वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देकर सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए सभी जागरूक लोगों को आगे आने की जरुरत है
अमरदीप मिंज ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों के प्रति आम जन को भी जागरूक किया जाना चाहिए जब तक कि अंधविश्वास खत्म नहीं हो जाता I अंधविश्वास एक ऐसा विश्वास है, जिसका कोई उचित कारण नहीं होता है। जीवन में असफल रहे लोग अधिकतर अंधविश्वास में विश्वास रखने लगते हैं एवं ऐसा मानते हैं कि अंधविश्वासों को मानने एवं इन पर चलने से ही शायद वह सफल हो जाएं।अंधविश्वास न केवल अशिक्षित एवं निम्न आय वर्ग के लोगों में देखने को मिलता है, बल्कि यह शिक्षित, वर्ग में भी देखने को मिल रहा है
अमरदीप मिंज ने कहा कि किसी पर विश्वास करना अच्छा है, लेकिन अंधविश्वासी होना ठीक नहीं है। इसलिए अंधविश्वास को मिटाने के लिए सभी लोगों में वैज्ञानिक सोच पैदा करना जरूरी है। यह कार्य आज की युवा पीढ़ी अच्छे ढंग से कर सकती है।
