मछली जीरा पालन एक लाभदायक व्यवसाय-सुनील कुमार विश्वास  

मछली जीरा पालन एक लाभदायक व्यवसाय-सुनील कुमार विश्वास  

मछली जीरा पालन काफी लाभदायक व्यवसाय है I इसको शुरू करने के लिए छोटे से तालाब की जरूरत पड़ती है जो कि कम खर्चीला है I आप अपने  एक एकड़ तालाब में ही इससे इतना पैसा कमा सकते हैं जितना कोई मत्स्य पालक भाई एक एकड़ तालाब में बड़े आकार की मछली का हार्वेस्टिंग करके नहीं कमाते हैं I 
जीरा पालन करने के लिए छोटे-छोटे तालाब की जरूरत पड़ती है I जिनकी गहराई पांच फुट होती है परन्तु उनमें तीन फीट तक पानी बना रहे I यह इसलिए क्योंकि अगर तालाब की गहराई अधिक होगा तो जीरा या spawn को भोजन करने में कई तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है I छोटे आकार की मछली जब भोजन करने के लिए ऊपर आती है तो उन्हें ज्यादा एनर्जी की जरूरत पड़ती है I यह मछली के जीरा के लिए स्ट्रेस का काम करता है जिनके कारण मछली में मोटिलिटी होती है I
जीरा व्यवसाय शुरू करने के लिए नर्सरी तालाब की जरूरत पड़ती है I इस तालाब को बनाने के लिए कुछ मुख्य बातों का ध्यान देना चाहिए जो इस प्रकार । 
1 तलाब की गहराई पांच फीट हो उसमें तीन फीट तक पानी हमेशा भरा रहना चाहिए I विस्तृत जानकारी और मार्गदर्शन के लिए हमारे विशेषज्ञ गोलक वैरागी से मार्गदर्शन ले सकते हैं I आपको मछली पालन से जुड़ी पल पल की जानकारी उपलब्ध कराया जायेगा I  
2 आपके पास छोटे नर्सरी तलाब है तो उसे सुखा दे ताकि तालाब में मौजूद बैक्टीरिया और मेंढक का खात्मा किया जा सके I
3 तालाब की दिशा हमेशा पूरब की ओर होना चाहिए जिनसे सूरज की रोशनी अधिक से अधिक पड़ सकें I सूरज की रोशनी तालाब में मौजूद फंगस को इनर्जी देता है जो फोटो साइन्थेसिस का काम करता है I
4 अगर बड़ा तालाब हो और उसे सुखाने की संभावना ना हो तो उसमें जीरा डालने से पहले उनमें जहर डाल दे ताकि तलाब में पल रहे बड़े साइज की मछली या मेंढक या बैक्टीरिया मर जाए फिर उन्हें जाल चला कर निकाल दे I 
5 आपका नर्सरी तालाब जाल से घिरा होना चाहिए जो मेंढक सांप को आने से रोकती।है I
6 तालाब में जीरा डालने से पहले उनमें plankton पैदा कर दे जो 30 % फीड का काम करेगा I
7  Spawn को 7 दिन तक अंडे और सरसो का तेल मिला के भोजन में दे फिर 7 दिन बाद खाली और धान का कना और मछली का चूरन या प्रोटीन पाउडर दे I
7 15 दिन में जीरा का आकार 1 इंच बढ़ जाता है फिंगर साइज होने में 2 से 3 महीना का समय लगता है I
जो भी भाई छत्तीसगढ़ से हैं जिनको मछली का जीरा अच्छे गुणवत्ता वाला चाहिए तो आप संपर्क कर सकते हैं I 
मछली जीरा प्राप्त करने के लिए बलरामपुर रामानुजगंज जिला के कमलपुर पंचायत के कंचन नगर गांव में सुसील विश्वास से संपर्क कर सकते हैं I    

मछली जीरा पालन एक लाभदायक व्यवसाय-सुनील कुमार विश्वास