
कड़ाके की ठंढ को देखते हुए भूपेश सरकार गरीबों को कम्बल बाटें-अमरदीप मिंज
संवाददाता मीडिया मंच
सरगुजा संभाग अंतर्गत बलरामपुर रामानुजगंज जिला के तातापानी निवासी सक्रीय सामाजिक कार्यकर्त्ता अमरदीप मिंज ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर उनसे राज्य में पड़ रहे कड़ाके की ठंढ को देखते हुए गरीबों को कंबल बाटने की मांग किया है I मुख्यमंत्री को अपने लिखे पत्र में सामाजिक कार्यकर्त्ता अमरदीप मिंज ने कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन को पुरे छत्तीसगढ़ में आपदा प्रबंधन विभाग के फंड से पुरे छत्तीसगढ़ में गरीब परिवार के सभी बुजुर्गों को एक एक कंबल बाटने की अविलम्ब व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहिए I राज्य सरकार को प्रत्येक जिला कलेक्टर को शासनादेश जारी कर किसी भी हालत में मकर संक्रांति तक प्रत्येक गांव के गरीब परिवार के सभी बुजुर्गों को एक एक कंबल अविलम्ब वितरित करने का आदेश जारी करना चाहिए I
सामाजिक कार्यकर्त्ता अमरदीप मिंज ने कहा है कि मज़बूरी में लोग जंगल की लकड़ियों को लाकर अलाव तापते हैं I जंगल के पेड़ को काटकर जो बुजुर्ग अलाव ताप रहे हैं कंबल बितरित होने से वे ऐसा नहीं कर सकेंगे और हमारे जंगल की पेड़ कटाई पर भी नियंत्रण हो सकेगा I इसके साथ ही साथ मुख्यमंत्री और जिलों के कलेक्टर को फॉरेस्ट विभाग को आदेश करना चाहिए कि वो प्रत्येक गांव और शहर क़स्बा के चौक चौराहे पर जंगल की सुखी लकड़ियों को अलाव जलाने के लिए वितरित करें I
अमरदीप मिंज ने छत्तीसगढ़ के उद्योगपतियों , पूंजीपतियों और समाज के सक्षम व्यक्तियों से भी अपील किया है कि कड़ाके की ठंढ को देखते हुए वे लोग अपनी क्षमतानुसार जरूरतमंदों को कंबल बाटें I यह पुण्य का काम है और मानवता का तकाजा है कि धनवान निर्धनों को इस कड़ाके की ठंढ में गरीबों को कंबल बांटकर पुण्य का भागी बने I
सामाजिक कार्यकर्त्ता अमरदीप मिंज ने छत्तीसगढ़ के सभी सांसदों और विधायकों से भी अपील किया है कि वे सांसद विधायक निधि से गरीबों के लिए कंबल बाटने का पुनीत कार्य करें I