
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला बलरामपुर का विशाल धरना प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ बलरामपुर संवाददाता
दिनांक 12 /03 /2023 को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला बलरामपुर का विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ I यह धरना प्रदर्शन वेतन विसंगति एवं प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना हेतु आयोजित किया गया I
एक सूत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए शिक्षक संवर्ग की वेतन विसंगति दूर करने बावत मांगों को लेकर आन्दोलन किया जा रहा है I आंदोलन को सफल बनाने के लिए पूरी तयारी की गई थी I छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला बलरामपुर के प्रवक्ता प्रभाकर मुखर्जी ने इसकी जानकारी दी I प्रभाकर मुखर्जी ने बताया कि इस आंदोलन में जिला के सभी शिक्षकों और शिक्षक फेडरेशन ने भाग लिया I हजारों की संख्या में शिक्षकों ने भाग लेकर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाया I
इस धरना में जिलाध्यक्ष श्री देव नारायण गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री श्री रविंद्र गिरी,जिला प्रवक्ता श्री प्रभाकर मुखर्जी, जिला सचिव श्री संतोष सिंह, जिला संयोजक श्री मनोज जायसवाल, रामचंद्रपुर ब्लॉक अध्यक्ष श्री विद्यासागर गुप्ता, शंकरगढ़ ब्लाक अध्यक्ष श्री बैजनाथ यादव, बलरामपुर ब्लॉक अध्यक्ष श्री छत्रधारी सिंह ,राजपुर ब्लॉक अध्यक्ष श्री सहेश आयाम, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती रामा पटेल आदि भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला बलरामपुर के प्रवक्ता प्रभाकर मुखर्जी ने इसकी जानकारी दी I प्रभाकर मुखर्जी ने बताया कि दो हजार अट्ठारह चुनाव से पहले सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने का वादा कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में किया गया था लेकिन आज तक उसे पूरा नहीं किया गया I उन्होंने बताया कि भूपेश सरकार द्वारा बात कही गई थी कि वित्तीय वर्ष 2019 - 20 किसानों का और वित्तीय वर्ष 2021-22 कर्मचारियों का रहेगा लेकिन उन्होंने अपना वायदा पूरा नहीं किया I इस बीच सरकार का अंतिम बजट पेश हो चुका है और इस बजट से शिक्षकों को निराशा हाथ लगी है I हम चाहते हैं अनुपूरक बजट में वेतन विसंगति दूर हो और इसी आस में जिले स्तर पर क्रमिक आंदोलन किया जा रहा है।
