
पंच कुंडीय रुद्र महायज्ञ तातापानी का प्रचार कार्य चरम पर
मीडिया मंच संवाददाता
ज्ञान यज्ञ समिति रामानुजगंज द्वारा आयोजित पंच कुंडीय रुद्र महायज्ञ तातापानी का प्रचार कार्य चरम पर है I देश में युवाओं में धर्म के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए तातापानी पर्यटन स्थल प्रांगण में पंच कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है I तातापानी महायज्ञ आयोजन समिति के संरक्षक रामानुजगंज बजरामपुर जिला के विख्यात युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता अमरदीप मिंज ने बताया कि इस महायज्ञ में सभी धर्मों के व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है I उन्होंने बताया की हमारा सनातन धर्म सर्वधर्म समभाव और सर्व मंगल मांगलेय के सिद्धांत पर सृष्टि के आरंभिक काल ले लेकर अब तक चलते आ रहा है I तातापानी एक पौराणिक महत्त्व की भूमि रही है जहाँ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम माता सीता और भ्राता लक्ष्मण सहित वनगमन के समय आये थे I वहीँ रामचौरा पहाड़ के शिखर पर आदिदेव महादेव का विशालकाय प्राकृतिक शिवलिंग विद्यमान है I शिव की जटा की तरह गंगा प्रवाहित होने जैसा दृश्य रामचौरा पहाड़ की प्राकृतिक खूबसूरती के साथ साथ यहाँ के आध्यात्मिक महत्त्व को प्रमाणित करता है I रामचौरा पहाड़ पर चढ़ाई के लिए लुरघुठा गांव की और से सुगम रास्ता है और वर्षात काल में प्राकृतिक झरना का अनुपम दृश्य विद्यमान है I यह महायज्ञ धार्मिक दृष्टि से जागृत तातापानी के महत्त्व और मान्यता को दर्शाता है I
पंच कुंडीय रुद्र महायज्ञ तातापानी का प्रचार कार्य का नेतृत्व कर रहे बंग समाज के बहुचर्चित सामाजिक कार्यकर्त्ता और ग्रामसभा सशक्तिकरण अभियान के सचिव रहे श्री सुनील विश्वास ने बताया कि तातापानी महायज्ञ का शुरुआत दिनांक 18 फरवरी को प्रातः 8:00 बजे से कलश यात्रा से होगा I दिनांक 19, 20 एवं 21 फरवरी को प्रातः 8:30 बजे से पंच कुंडीय रुद्र महायज्ञ प्रारम्भ होगा I तीनों दिन यज्ञ के साथ साथ भंडारा का भी आयोजन होगा I भजन कीर्तन नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए आपसी भाईचारे को बढ़ाने व इस विचार को जन-जन तक पहुंचाने के ख्याल से यह महायज्ञ आयोजित किया गया है I इन्होने बताया कि दिनांक 19, 20 एवं 21 फरवरी प्रत्येक दिन यहां भंडारे का भी आयोजन किया गया है जो कि सुबह से लेकर रात्रि तक जारी रहेगा।
श्री सुनील विश्वास ने बताया कि ग्राम तातापानी गर्म जल स्रोत स्थान पर ज्ञान यज्ञ परिवार के संस्थापक एवं सामाजिक चिंतक बजरंग मुनि जी की प्रेरणा व मार्गदर्शन में तीन दिवसीय पंच कुंडीय रुद्र महायज्ञ एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है I
तातापानी महायज्ञ समिति के अध्यक्ष प्रितेश ने बताया कि आयोजन को लेकर विगत कई माह पूर्व से व्यापक तैयारियां की गई है जिसके प्रचार प्रसार की जिम्मेवारी श्री सुनील विश्वास को दी गई है जो गांव गांव जाकर ग्रामीण लोगों में इसका प्रचार-प्रसार कर रहे हैं I
सुनील विश्वास ने बताया कि ग्रामीण लोगो में समझदारी,ज्ञान एवं भावना विकसित करने का लक्ष्य लेकर ज्ञान यज्ञ परिवार इस तरह के आयोजन को माध्यम बनाकर चल रहा है।
