सामाजिक कार्यकर्त्ता अमरदीप मिंज ने शिक्षित बलरामपुर विकसित बलरामपुर अभियान चलाया 

सामाजिक कार्यकर्त्ता अमरदीप मिंज ने शिक्षित बलरामपुर विकसित बलरामपुर अभियान चलाया 

मीडिया मंच संवाददाता 

                छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिला के तातापानी निवासी सक्रीय सामाजिक कार्यकर्त्ता अमरदीप मिंज ने अपने गृह जिला बलरामपुर में शिक्षित बलरामपुर विकसित बलरामपुर अभियान की शुरुआत किया है I इस अभियान के अंतर्गत उन्होंने बीते आठ जनवरी को शासकीय पॉलिटेक्टिक रामानुजगंज का भ्रमण किया  और वहां के शिक्षकों कर्मचारियों और शिक्षार्थियों से भेट मुलाकात कर इस अभियान की जानकारी दिया I 
                  मीडिया मंच संवाददाता को इस अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्त्ता अमरदीप मिंज ने कहा कि मैंने बलरामपुर (रामानुजगंज) जिला में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए इस अभियान की शुरुआत किया है I अभियान के अंतर्गत जिले के सभी शिक्षण संस्थानों का दौरा करके शिक्षकों ,कर्मचारियों और शिक्षार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्त्व की जानकारी दूंगा I उनसे भेट मुलाकात करके सभी से आग्रह करूँगा कि हम सबको मिलकर शिक्षित बलरामपुर विकसित बलरामपुर अभियान के महत्त्व को समझकर इसको जन सरोकार से जोड़ना है I सभी शिक्षितों को कम से कम एक अनपढ़ व्यक्ति को शिक्षित करने का संकल्प लेना होगा I जब हम शिक्षित होंगे तो हम, हमारा परिवार, हमारा गांव ,हमारा पंचायत,हमारा विकासखंड और हमारा जिला विकास की ओर तेजी से उन्मुख होगा I 
        सामाजिक कार्यकर्त्ता अमरदीप मिंज ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत जो फीडबैक प्राप्त होगा उसका विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर छत्तीसगढ़ शासन और कलेक्टर महोदय को दूंगा I यह पूर्णतः सकारात्मक सोंच के अंतर्गत एक गैर राजनीतिक अभियान है I मैं जिले के बुद्धिजीविओं से भी मुलाकात कर इस अभियान की सार्थकता से उनको परिचित कराऊंगा I बुद्धिजीवियों से आग्रह होगा कि वे अपने आसपास के शिक्षण संस्थानों का भ्रमण करें और गुणवतापूर्व शिक्षा के लिए उस शिक्षण संस्थान के शिक्षकों कर्मचारियों और शिक्षार्थियों को सकारात्मक सुझाव दें I हमें यह एक सामाजिक कर्तब्य के अंतर्गत करना है I  

सामाजिक कार्यकर्त्ता अमरदीप मिंज ने शिक्षित बलरामपुर विकसित बलरामपुर अभियान चलाया