
बलरामपुर रामानुजगंज के ग्रामीण इलाकों में ज्ञान यज्ञ परिवार का विस्तार
बलरामपुर रामानुजगंज के रामचंद्रपुर ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों में ज्ञान यज्ञ परिवार का विस्तार कार्यक्रम को मूर्त रूप दे रहे हैं सुनील विश्वास I सुनील विश्वास एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्त्ता के साथ साथ बलरामपुर रामानुजगंज जिला के जानेमाने ज्ञान यज्ञ परिवार के आधार स्तम्भ हैं I ज्ञान यज्ञ परिवार भारत के विख्यात ख्यातिप्राप्त सामाजिक चिंतक बजरंग मुनि जी के सानिध्य और मार्गदर्शन में सम्पूर्ण भारत में ज्ञान का पताका फहरा रहा है I ख्यातिप्राप्त सामाजिक चिंतक बजरंग मुनि जी का जन्मभूमि और उनकी कर्मभूमि के साथ साथ उनके सामाजिक चिंतन को कार्यरूप देने की सफल प्रयोगस्थली के रूप में भी जाना जाता है I किसी व्यक्तित्व की लोकप्रियता उसके जन्मभूमि से लेकर कर्मभूमि सहित पुरे देश में हो ऐसा विरले हीं देखने को मिलता है लेकिन ख्याति प्राप्त सामाजिक चिंतक बजरंग मुनि की ख्याति चहुओर सामान रूप से प्रत्यक्ष देखा जा सकता है I ख्यातिप्राप्त सामाजिक चिंतक बजरंग मुनि जी की पहचान सम्पूर्ण भारत वर्ष में एक अलग रूप में है I इनका चिंतन समाज के सशक्तिकरण और स्वराज की स्थापना की दिशा में निरंतर चलता है जिससे एक अलग विचारधारा का विस्तार ज्ञान यज्ञ परिवार के माध्यम से इसकी टीम भावना द्वारा सफलतापूर्वक ज़मीन पर उतारा जा चूका है जिसको और सशक्त करने की आवश्यकता है I
बलरामपुर रामानुजगंज के रामचंद्रपुर ब्लॉक के लगभग सभी गांवों के ग्रामीण इलाकों में सुनील विश्वास घर घर घूमकर पिछले तीन महीनों से ज्ञान यज्ञ परिवार के चर्चा एवं कार्यक्रम को मूर्त रूप दे रहे हैं I रामानुजगंज के ही चर्चित सामाजिक कार्यकर्त्ता प्रमोद केसरी स्थानीय स्तर पर सफल मार्ग निर्देशन के माध्यम से ज्ञान यज्ञ परिवार को मजबूत कर रहे हैं I
दिनांक 02.04.2022 एवं दिनांक-03.04.2022 को ज्ञान यज्ञ परिवार का राष्ट्रिय स्तर का सम्मलेन रामानुजगंज में आयोजित हो रहा है जिसमे पुरे देश के चार सौ से अधिक प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है I
दिनांक-02.04.2022 दिन शनिवार एवं दिनांक-03.04.2022 दिन रविवार को सुबह नौ बजे से संध्या पांच बजे तक कार्यक्रम होगा I साथ ही साथ इसमें रामचंद्रपुर ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों के ग्रामीण जनता भी बड़ी संख्या में भाग लेंगे I ख्यातिप्राप्त सामाजिक चिंतक बजरंग मुनि जी का सामाजिक विषयों सहित अन्य सामाजिक मुद्दों पर उनका चिंतन उनका विचार प्रस्तुत होगा I दिनांक-02.04.2022 दिन शनिवार एवं दिनांक-03.04.2022 दिन रविवार को कार्यक्रम में उपस्थित हजारों की संख्या में भाग लेने वालों के लिए भोजन नास्ता एवं ठहरने की व्यवस्था ज्ञान यज्ञ परिवार और रामानुजगंज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा की गई है I रामानुजगंज के बारे में जनश्रुति है कनहर किनारे बसा हुआ यह कस्बा श्रीराम वन गमन के समय भाई लक्ष्मण जिन्हें रामानुज अर्थात मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के अनुज भी कहा जाता है द्वारा बसाया गया है I रामानुजगंज में वैष्णव संप्रदाय के आज भी बहुसंख्य प्रवर्तक हैं I
